Breaking News: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत; आठ घायल

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार पहाड़ी से पत्थर गिरने से मलबे में दबकर कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।

फाइल फोटो।

Breaking News: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि पहाड़ी से पत्थर और मलबे में दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा आठ अन्य यात्री घायल हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है।

मौके पर तीन की मौत

जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड से तीन किमी आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरबासा में ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरा, जिसके मलबे के चपेट में कई पैदल यात्री आ गए। इनमें तीन तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

मौके पर पहुंची राहत टीम

सूचना मिलने पर चौकी गौरीकुंड पुलिस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर देखा कि पहाड़ी से गिर रहे मलबे-पत्थर की चपेट में कई लोग आ गए हैं। साथ ही सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुंड भिजवाया गया।

End Of Feed