Breaking News: UP के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, मौके पर चार की मौत; एक की हालत गंभीर

Breaking News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है।

सांकेतिक फोटो।

Breaking News: यूपी के कन्नौज में रफ्तार का कहर दिखा है। कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत एनएच 31 जुनेदपुर कट के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां खड़े एक ट्रक में पीछे से डीसीएम वैन घुस गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि अब तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं की जा सकी है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है और लोगों में अफरा तफरी का माहौल है।

End Of Feed