Bundi News: खुशी के पल हुए गमगीन, बारात से पहले चाचा की हार्ट अटैक से मौत, विदाई में दादी के प्राण भी हुए विदा

राजस्थान के बूंदी में दुल्हन बनी राधिका की शादी के दिन उसके चाचा और दादी की मौत हो गई। बारात आने से पहले चाचा को हार्ट अटैक आ गया और विदाई होने के बाद दादी की भी मौत हो गई।

दुल्हन के चाचा और दादी की मौत (सांकतिक फोटो)

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में दुल्हन की शादी वाले दिन खुशी के पल गमों में बदल गए। जिस घर में विवाह की शहनाई बज रही थी। उसी घर में दो जिदंगियों के जाने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। दरअसल बूंदी के एक परिवार में बारात के आने से पहले ही दुल्हन के चाचा को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद बारात भी आ गई और परिवार ने शादी की रस्में पूरी करने का फैसला किया। शादी होने के बाद जब दुल्हन की विदाई हुई तो उसकी दादी ने भी दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

शादी से पहले हुआ अंतिम संस्कार

संबंधित खबरें

बूंदी के लाखेरी की रहने वाली राधिका के घर में उसकी शादी की रस्में चल रही थीं। राधिका की बारात शंकरपुर से आ रही थी। इस खुशी के माहौल में घर में सब लोग नाच गा रहे थे और बारात का इंतजार कर रहे थे। तभी राधिका के चाचा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस मातम के माहौल में परिवार वालों ने फैसला लिया की राधिका की शादी को टाला नहीं जाएगा। जिसके बाद शादी की रस्मों से पहले उसके चाचा गोविंद लाल का अंतिम संस्कार किया गया, क्योंकि लोगों का कहना था कि शादी के शुभ अवसर पर घर में शव रखना सही नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed