Bridge Collapse: बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले ही टूटा पुल, देखते ही देखते नदी में समाया

Bridge Collapse: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले ही एक पुल टूटकर नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि करोड़ों की लागत से इसका निर्माण हुआ था। इससे पहले भी बिहार में पुल टूटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

अररिया में पुल टूटा।

Bridge Collapse: बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को अचानक से ढह गया। इस पुल का उद्घाटन होना था, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह पुल टूटकर नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि इस पुल को करोडों की लागत से तैयार किया गया था, जो देखते ही देखते नदी में बह गया। यह घटना अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के पड़रिया घाट की बताई जा रही है।

नदी में धंसे पिलर

जानकारी के अनुसार, अररिया के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण हुआ था और इसे बनाने में करोड़ों रुपये की लागत आई थी। बताया गया कि मंगलवार को पुल के तीन पिलर अचानक से नदी में धंस गए और फिर पुल गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही पुल बनाने वाली एजेंसी मौके पर पहुंची है। साथ ही प्रशासन भी पड़रिया घाट पर पहुंचे हैं।

पुल का नहीं हुआ था उद्घाटन

बता दें कि इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया गया था। फिलहाल इसका एप्रोच रोड भी तैयार नहीं हुआ था। करोड़ों की लागत से तैयार इस पुल की लंबाई 100 मीटर थी, जिसका उद्घाटन होना था। इसका कुछ बचा हुआ था, जिस वजह से इसका उद्घाटन नहीं हो पाया था। जानकारी के अनुसार, इस पुल को सात करोड़ उनासी लाख साठ हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया था।

End Of Feed