Hardoi Crime: प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी बहन, देखकर बौखलाया भाई, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
Hardoi Crime: यूपी के हरदोई में बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद नाराज भाई ने बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। भाभी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
भाई ने बहन की चाकू गोदकर की हत्या
Hardoi Crime: उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी है। बहन की हत्या कर भाई ने उसके शव को झाड़ियों में फेंकने के बाद जलाने की कोशिश की है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस मिली वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो सिरफिरे भाई के बारे में पता लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिरफिरे भाई ने बहन की चाकू मारकर की हत्या
बहन की हत्या का ये मामला हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र में स्थित रायसन गांव का है। यहां लखनऊ और हरदोई रोड पर एक रेस्टोरेंट बना हुआ है, जिसके पीछे की झाड़ियों में इस सिरफिरे भाई ने बहन की हत्या कर उसे जलाने की कोशिश की थी। हत्या की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर पहुंचे की सूचना दी। फॉरेंसिक टीम और पुलिस दोनों मिलकर घटना की जांच कर रहे हैं।
परिजन की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक की पहचान साहिबा के रूप में की है और उसके भाई का नाम साजिद बताया है। मिली जानकारी के अनुसार, साहिबा के भाई ने साथ में मजदूरी करने वाले बहन के प्रेमी जमील पर आरोप लगाया है कि उसने साहिबा के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। भाई के बयान के बाद जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो उन्हें सारा माजरा समझ आया।
साजिद की पत्नी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि भाई ने साहिबा को प्रेमी जमील के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा लिया था। उससे नाराज होकर साजिद ने साहिबा की चाकू मारकर हत्या की और शव को फेंक दिया। पुलिस ने साजिद की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें महिला के गले पर चाकू का निशान मिला है। उसकी उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बहन के चाल-चलन से परेशान होकर भाई ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को झाड़ियों में छुपा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited