Datia News: चुनावी सभा से ड्यूटी करके लौट रहे बीएसएफ जवानों से भरी बस पलटी, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव
Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया के भांडेर में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 28 जवान घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दतिया में ड्यूटी से लौट रहे बीएसएफ जवानों की पलटी
Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया के भांडेर में शनिवार, 4 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी सभा थी, जिसके चलते कई पुलिसकर्मियों और बीएसएफ जवानों की तैनाती की गई थी। सभा में ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहे BSF के जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 28 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर पुलिस टीम और अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने हादसे में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बस पलटने की ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहना हनुमान मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 जवान थे। बस पटलने की सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टरों और प्रशासन को हर संभव उपचार प्रदान करने की हिदायत भी दी।
टैक्सी को बचाने के प्रयास में हुई घटना
हादसे की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ जवान भांडेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी रैली में ड्यूटी करके लौट रहे थे। वापसी के दौरान दतिया के बाहरी इलाके में मोहना हनुमान मंदिर के पास एक टैक्सी को बचाते समय बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित होने से बस पलट गई और दुर्घटना की शिकार हो गई। जवानों को बस से बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited