सैलून वाले भैया मेरे भाईयों को ऊपर ले गए, मुझ पर भी हमला किया लेकिन... बदायूं Double Murder में बड़ा खुलासा

Budaun Double Murder Case latest Update : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो भाईयों की हत्या के बाद आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। इस मर्डर केस का चश्मदीद मृतक भाईयों के छोटे भाई ने वारदात की पूरी दास्तां सुनाई है।

बदायूं डबल मर्डर केस

Budaun Double Murder Case latest Update : बदायूं में दो सगे भाईयों की जघन्य हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हत्यारोपी साजिद के चंगुल से जिंदा बचे बच्चे ने वारदात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पीड़ित बच्चे ने बताया कि वारदात के वक्त वो भी मौजूद था। उसका कहना है कि साजिद ने उसके बड़े भाई से छत पर चाय मंगवाई और फिर छोटे भाई से पानी भी मंगवाया। उसने बताया कि जब उसके दोनों भाई चाय और पानी लेकर पहुंचे तो उसने दोनों की हत्या कर दी। हत्या के दौरान जब मेरा छोटा भाई चिल्लाया तो मैं ऊपर पहुंचा। मेरे ऊपर पहुंचते ही आरोपी ने मेरा भी मुंह पकड़ लिया और मुझ पर चाकू से वार किया, जिससे मुझे भी चोट लगी है। इससे पहले वो कुछ और कर पाता मैं उसे धक्का देकर नीचे भागा और मां के साथ दरवाजे बंद कर लिए। फिलहाल, मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मृतक साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

चश्मदीद बच्चे ने सुनाया आंखों देखा हाल

बता दें कि साजिद नामक शख्स पर पड़ोसी विनोद के घर में जाकर उसके दो बच्चों आयुष और आहान की खौफनाक तरीके से हत्या का आरोप है। आरोपी साजिद को वारदात के कुछ घंटों बाद यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं, इस हमले में परिवार का तीसरा बच्चा पीयूष घायल हो गया है। अब पीड़ित पीयूष ने घटना के बारे में जानकारी दी है। दोनों मृत बच्चों के जीवित भाई और घटना के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि सैलून चलाने वाला साजिद उसके घर आया था। वह मेरे भाइयों को ऊपर ले गया। मुझे नहीं पता कि उसने उन्हें क्यों मारा? उसने मुझ पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन मैंने धक्का दे दिया।

आरोपी ने मांगे रुपये

उधर, एफआईआर में मृतक बच्चों के पिता के हवाले से लिखा है कि आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि उसे पांच हजार रुपये चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती और उसकी डिलीवरी होने वाली है। बच्चों की मां संगीता ने अपने पति विनोद को कॉल किया तो उन्होंने कहा- पड़ोसी हैं दे दो 5000 कल दे देगा। इसके बाद साजिद से चाय का पूछा गया तो उसने हामी भरी और कहा कि अस्पताल जाने में एक दो घंटे हैं।

End Of Feed