Budaun News: कार पर हमला करने के आरोपी की पत्नी आई सामने, पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप

Budaun News: बदायूं में कार सवार परिवार पर हमला करने के आरोपी डॉ वैभव राठौर की पत्नी सोनिका कटियार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंंने कहा, पुलिस ने इस पूरे मामले में हमारा पक्ष नहीं सुना।

Budaun news

Budaun News: बदायूं में बीती 19 अगस्त को कार सवार परिवार पर हमला करने के आरोपी डॉ वैभव राठौर की पत्नी का बयान सामने आया है। वैभव की पत्नी सोनिका कटियार ने इस पूरे मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में सोनिका कटियार ने कहा कि जिन लोगों के साथ विवाद हुआ पहले उन लोगों ने बिसौली में हमारे साथ बदतमीजी और मारपीट की थी। पुलिस ने हमारी एक भी नहीं सुनी और एकतरफा कार्रवाई की।

सोनिका कटियार ने कहा, जो वीडियो सामने आया है वो बाद का है। हमारे साथ जो बिसौली में घटना हुई, उसका कोई वीडियो नहीं है। किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि हमारे साथ क्या हुआ। उन्होंने कहा, बिसौली में जब हमारे साथ बदतमीजी हुई तो मैंने पुलिस को कॉल भी की थी, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण कॉल नहीं लग पाई।

क्या है मामला

बता दें, 19 अगस्त को बिसौली से बदायं जाते समय कुछ लोगों ने हाईवे पर कार सवार परिवार र हमला बोल दिया था। रास्ते से कार हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद 25 से 30 हमलावरों ने कार को घेर लिया। कार में महिला और बच्चे भी थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोप वैभव राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं।

End Of Feed