Meerut: यूपी के मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 11 लोग निकले गए 10 की अब तक हुई मौत; 4 की अभी तलाश जारी

Meerut Building Collapsed: यूपी के मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा। मलबे से 11 लोग निकले गए 10 की अब तक हुई मौत ; 4 की अभी तलाश जारी , मलवे में दबने से कई पशुओं की भी हुई मौत इसके लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मेरठ में गिरी तीन मंजिला इमारत।

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जर्जर हालत में तीन मंजिला मकान गिर गया। मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जाकिर कॉलोनी में हुए इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोगो की अभी तलाश जारी है , मलबे में दबने से कई पशुओं को भी मौत हो गई है क्योंकि इस मकान में सबसे नीचे पशुओं की डेरी थी जिसमें बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा पशु थे ,हालाकि अभी पशुओं की संख्या साफ नहीं है , बताया जा रहा है कि मकान के गिरने की वजह लगातार बारिश होना है। जानकारी के अनुसार, मकान जर्जर हालत में था बताया जा रहा है कि लगभग यह 35 साल पुराना मकान था, घटना के बाद तमाम पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है जो की रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है।

बचाव अभियान चला रही है रेस्क्यू टीम

दरअसल हादसा मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का है जहां शनिवार शाम एक तीन मंजिला( G+2) मकान भारभरा कर गिर गया , बताया जा रहा है की मरम्मत न होने के चलते मकान जर्जर हालत में हो गया था ,सूचना के बाद मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ,एसएसपी विपिन ताडा , एडीजी डीके ठाकुर सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे , मकान गिरने के बाद स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ बचाव कार्य में लगे हैं लेकिन बारिश के चलते और लेटर के सरियों की वजह से काफी परेशानी आ रही है ,बताया जा रहा है कि मकान में रहने वाला परिवार डेरी चलता था , नीचे की मंजिल पर भैंस बंधी थी । मकान गिरने से परिवार के साथ-साथ पशु भी मालवे में दब गए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ लोगों को बचाया गया

रेस्क्यू ऑपरेशन पुराने शहर और पुराने इलाके की घनी आबादी क्षेत्र में है और रुक रुक कर लगातार बारिश भी हो रही है इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है ,रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस ,दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम लगी है साथ ही स्निफर डॉग्स को भी लगाया गया है। देर रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बताया जा रहा है कि मकान एक विधवा महिला का था जो अपने बेटों के परिवार सहित यहां रहती है तीन मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर दूध की डेरी चलती थी इसलिए कई भैंसे भी मालवे में दब गई है , स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान 90 साल की बुजुर्ग महिला नफ्फो का है यहां अपने दो बेटों के परिवार के साथ रहती थी। वही इस मामले पर मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार अब तक उन्होंने 15 लोग मालवे में दबे होना बताया था जिसमें से अब तक बच्चो सहित 11 लोगो को मलवे में से निकाला जा चुका है जिसमे 6 लोगो की मौत हो चुकी है और 4 लोगो की तलाश जारी है।

End Of Feed