ट्रेन के सामने अचानक आई कार, चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक! लेकिन...

झांसी में अवैध तरीके से रेलवे लाइन पार करते समय एक कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकरा गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। ये हादसा झांसी-मऊरानीपुर रेल मार्ग पर हुआ है। गनीमत रही की ट्रेन की टक्कर से पहले कार चालक बाहर निकल गया था।

Jhansi Train-car Accident

(फाइल फोटो)

झांसी : कभी-कभार जल्दबाजी इंसान को भारी पड़ जाती है। कम समय में ज्यादा काम के लालच में जान जोखिम में डालने वालों की कमी नहीं है। लोग बिना सोचे समझे कई ऐसे काम करते हैं, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी खतरे में आ जाती है। कुछ इसी तरह का वाक्या झांसी से सामने आया है, जहां अवैध तरीके से रेलवे लाइन पार करते समय एक कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे झांसी-मऊरानीपुर रेल मार्ग पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मगरपुर स्टेशन के पास हुआ एक्सीडेंट

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एम के सिंह ने बताया कि ग्वालियर से बनारस जाने वाली ट्रेन संख्या-11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस जब मगरपुर (झांसी) रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी तभी रेलवे लाइन पर एक वाहन को खड़ा देख ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया। प्रयास के बावजूद रेल इंजन कार से टकरा गया जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

ट्रेन का खतरा देख कार छोड़ भागा ड्राइवर

सिंह ने बताया कि ट्रेन को आता देख कार चालक पहले ही वाहन से उतर गया और मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जिस जगह घटना हुई वहां कोई रेलवे फाटक नहीं था। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंच कर रेलवे लाइन को खाली कराया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस करीब एक घंटे विलंब से रवाना हुई। कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस कार चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited