Solar Expressway : बिजली बनाएगा UP का ये एक्सप्रेसवे, रोशनी में होगा सफर ; चमकेंगे 1 लाख घर

Bundelkhand Solar Expressway Route map: यूपीडा (UPEIDA) देश के पहले सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को विकसित कर रही है। 296 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर सोलर पैनल लगाकार 550 मेगावॉट सोलर पॉवर जेनरेट(Solar Power Generated) की जाएगी। आइये जानते हैं इस परियोजना से कितने घरों को बिजली मिलेगी।

बुंदेलखंड सोलर एक्सप्रेसवे

Bundelkhand Solar Expressway Route map : भारत में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे संचालित हैं और कईयों का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से प्रत्येक एक्सप्रेसवे खूबियों से भरा है। खासकर, उत्तर प्रदेश में बन रहे ये हाईस्पीड सड़क मार्ग नया आयाम गढ़ रहे हैं। राज्य में फिलहाल कुल 14 एक्सप्रेसवे हैं। इनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सबसे अलग पहचान बनाने जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा (UPEIDA) इसको सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित कर रहा है। 296 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाए जाएंगे। यह देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे होगा। इस परियोजना के पूरा होने से लगभग एक लाख घरों को बिजली मिलेगी। इसके लिए व्यापक पैमाने पर जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित कर ली गई है। साथ ही 8 सोलर पॉवर डेवलपर्स (Solar Power Developers) ने अपना प्रेजेंटेशन पूरा कर लिया है।
End Of Feed