maharashtra Bus Accident: समृद्धि एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से भिड़ी मिनी बस, 12 की मौत
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार मिनी बस एक कंटेनर से टकरा गई। इस बड़े हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए हैं।
समृद्धि एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से भिड़ी मिनी बस
महाराष्ट्र: राज्य के छत्रपति संभाजीनगर में रविवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी एक बस कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 35 यात्री सवार थे।
बस में सवार थे 35 यात्री यह हादसा वैजापुर के पास समृद्धि हाईवे पर जंबार गांव टोल बूथ पर हुआ। हादसा एक ट्रैवलर बस के खड़े ट्रक से टकराने के कारण हुआ। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक चार महीने का बच्चा भी शामिल है। 23 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी यात्री नासिक जिले के पाथर्डी और इंदिरानगर के रहने वाले हैं।
सैलानी बाबा दरगाह के दर्शन को गए थे सभी
दरअसल, नासिक से कुछ श्रद्धालु बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद जब सभी लोग नासिक की ओर जा रहे थे। तभी नागपुर-मुंबई हाईवे पर वैजापुर जंबरगांव शिवरा में टोल बूथ से कुछ दूरी पर यह बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी अस्पताल समेत वैजापुर पुलिस को हुई तो पांच से छह एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। डॉक्टरों ने 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी 23 घायलों का इलाज किया जा रहा। इनमें से 14 की हालत गंभीर होने पर घाटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
एमपी में अवैध बोरवेल की खुदाई, रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला; कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Ghaziabad Fire: लोनी में बड़ा हादसा, कंचन पार्क कॉलोनी के घर में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited