Bhadohi: ड्राइवर को आई झपकी, ट्रक से जा टकराई बस; हादसे में 15 लोग घायल

यूपी के भदोही में एक बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें बस में सवार सभी लोग समेत ड्राइवर घायल हो गया। बताया गया कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

सांकेतिक फोटो।

Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह बस तेलंगाना के निज़ामाबाद से तीर्थयात्रियों को लेकर चली थी, जो भदोही के सूफीनगर में खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। घटना में उसमें सवार सभी पंद्रह लोग घायल हो गए।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

टक्कर के बाद सभी घायलों गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है, जहां तीन की हालत अत्यंत नाजुक है। घायलों में बस ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि ये भीषण टक्कर गुरुवार सुबह उस वक़्त हुई, जब बस चालक को झपकी आ गयी और ते रफ़्तार बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी। बस में पांच महिला एवं चार बच्चों तथा बस चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे।

प्रयागराज जा रही थी बस

पुलिस ने बताया कि उनकी चीखपुकार सुनकर आस पास के लोगों के साथ पुलिस ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने बताया की यह पर्यटक बस बिहार के गया से वाराणसी होकर प्रयागराज जा रही थी। उन्होंने बताया बस में पांच महिला चार बच्चे ,चार पुरुष और चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे।

End Of Feed