Rajasthan Accident: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, हादसे में चार की मौत, 18 घायल
राजस्थान के चित्तौणगढ़ स्थित सांवलिया के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबिक 18 यात्री घायल है।
ट्रक बस एक्सीडेंट
राजस्थान: चित्तौणगढ़ के सांवलिया दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस भयंकर हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हैं। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे के बाद प्रतापगढ़-बांसवाड़ा NH-56 पर कचोटियां गांव के पास हुई।
हादसा प्रतापगढ़ के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बस में 41 यात्री सवार थे। ये सभी यात्री सुहागपुरा तहसील (प्रतापगढ़) के रहने वाले हैं, जो शनिवार सुबह चित्तौड़ में शनि महाराज और सांवलिया जी के दर्शन के लिए निकले थे। तभी सुहागपुरा से निकलने बाद दो किलोमीटर दूर कचोटियां गांव में हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस पीछे से घुस गई। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। हादसे के स्थान पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने अपने निजी वाहनों से सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में करीब 18 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
इन लोगों की हुई मौतहादसे में सुहागपुरा क्षेत्र के 60 वर्षीय नाथूलाल पुत्र नारिया मीणा निवासी लंबा डबरा, 45 वर्षीय रूपलाल पुत्र मॉर्निंग मीणा, 50 वर्षीय हीरालाल पुत्र वाजिया मीणा और 62 साल के गोपाल पुत्र रत्न मीणा सभी निवासियां लांबा डाबरा सुहागपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
इतने लोग बुरी तरह घायलदल्ला पुत्र आशिया मीणा, अशोक पुत्र मोहन मीणा, धर्मेंद्र पुत्र हुर्ता मीणा, नारायण पुत्र हूरजी मीणा, कालू पुत्र रावजी मीणा, रूपा पुत्र हकरा मीणा, हेमराज पुत्र नंद मीणा, सूरजमल पुत्र गणेश मीणा, हूरता पुत्र धावरा मीणा, तोलकी बाई पत्नी हेमराज मीणा, चोरबन पुत्र हुर्जी मीणा, मोहन पुत्र ललिया मीणा और प्रभु लाल पुत्र कमल मीणा सभी लांबा डाबरा के रहने वाले हैं।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल
घटना के तुरंत बाद कलेक्टर इंद्रजीत यादव और एसपी अमित कुमार जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने बताया कि सभी लोग आज सुबह ही धार्मिक यात्रा के लिए घर से निकले थे। हादसे के बाद प्रशासनिक अमला घटना की जांच पड़ताल में लगा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, लोगों को हटाने आग बुझाने का प्रयास जारी, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited