Jammu Kashmir News: राजौरी में 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, तीन की मौत 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसके अलावा 15 अन्य घायल हो गए हैं।

Rajouri Road Accident

राजौरी में मिनी बस खाई में गिरने से तीन की मौत

राजौरी: जिले में सोमवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कैंची मोड़ पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे तब हुई, जब कोटरंका से राजौरी जा रही इस मिनी बस का चालक एक मोड़ के पास वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के तत्काल बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और 18 लोगों को बाहर निकालकर सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से संबद्ध राजौरी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया ।

चिकित्सा अधीक्षक महमूद एच बाजर ने बताया कि 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल मरीजों की जान बचाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान अब्दुल रशीद (34), मोहम्मद शब्बीर (40) और मोहम्मद आजम (32) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि चार वर्षीय एक बच्ची समेत पांच घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। (भाषा इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited