Jammu Bus Accident: जम्मू के अखनूर में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से 22 लोगों की मौत; 60 घायल
जम्मू के अखनूर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जम्मू-पूछ हाईवे पर अखनूर में टांडा मोड़ पर एक बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोग घायल हुए है।
घटनास्थल की तस्वीर।
Jammu Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 22 यात्रियों की मौत हो गयी और 60 घायल हो गये। इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है और अनुग्रह राशि की घोषणा की। पीएम मोदी ने मृतकों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने इस घटना में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। इसके साथ ही एलजी ने कहा कि जम्मू के अखनूर में हुई बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
हादसे में 22 की मौत
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के चौकी चोरा क्षेत्र के टुंगी मोड़ पर हुई। उन्होंने बताया कि बस करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट की है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण नंबर यूपी81सीटी-4058 वाली बस के खाई में गिरने से 22 यात्रियों की मौत हो गई और 60 घायल हो गये। बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी जा रही थी।
घायलों का चल रहा इलाज
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शवों को अखनूर में उप जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को अखनूर के अस्पताल और जम्मू में राजकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में मरीजों को अखनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बाद में उनमें से 36 को एंबुलेंस में जीएमसी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा कि 36 से अधिक यात्रियों को जीएमसी अस्पताल में लाया गया है। उनमें से छह की हालत गंभीर है। मरीजों को समय पर उपचार दिया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
अखनूर के अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने कहा कि एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी। चालक बस को एक तीखे मोड़ से निकाल रहा था, लेकिन वह विफल रहा, जिसके चलते वाहन खाई में गिर गया। घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिवखोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) फैजल कुरैशी, परिवहन आयुक्त सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान का निरीक्षण किया। एसएसपी और जम्मू के उपायुक्त घायलों का हालचाल जानने के लिए जीएमसी अस्पताल पहुंचे।
एलजी ने जताया दुख
उपराज्यपाल ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। सिन्हा ने अपने संदेश में कहा, ‘‘अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’’ उन्होंने यह भी लिखा कि प्रशासन शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है और घायलों को चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited