Ghazipur News: अयोध्या से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस की डंपर से जोरदार टक्कर, 4 की मौत और 18 लोग घायल
Ghazipur News: अयोध्या से दर्शन करने के बाद बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस की गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हो गए हैं।

यात्रियों से भरी बस की डंपर से हुई जोरदार टक्कर
Ghazipur News: अयोध्या से दर्शन करने के बाद बिहार जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस की गाजीपुर में एक डंपर से टक्कर हो गई। इस घटना में बस चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य रात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने कुछ घायलों को गाजीपुर और कुछ को मऊ में स्थित अस्पतालों में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुबह 5 बजे हुआ।
श्रद्धालुओं से भरी बस की डंपर से टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में दर्शन करने के बाद बस बिहार के आरा जिले जा रही थी। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराचवर के पास चैनल नंबर 319 के पास यात्रियों से भरी बस की डंपर से टक्कर हो गई। डंपर के साथ बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस सवार 3 यात्रियों की मौत मौके पर हो गई थी। वहीं एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत मऊ में स्थित अस्पताल में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक में दो महिलाएं है और एक बस ड्राइवर है। इस पूरे हादसे में 18 लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को यूपीडा के एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

MP में लोकमाता अहिल्या की 300वीं जयंती पर 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव, PM मोदी भी होंगे शामिल

निर्माण विहार के निजी स्कूल में लगी आग, बुझाने में लग गईं दमकल की पांच गाड़ियां, देखें Video

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! यूजर चार्ज माफ, अब नहीं देना होगा कचरा उठाने का पैसा, प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत

UP ने रचा इतिहास... सड़क निर्माण में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में दिखाया कमाल

महानगर प्राधिकरण बनेंगे प्रदेश के पांच शहर, MP मेट्रोपॉलिटन एक्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited