Gujarat Accident News: बनासकांठा में पलटी यात्रियों से भरी बस, चार लोगों की मौत और कई घायल

Gujarat Accident News: बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल है।

गुजरात के बनासकांठा में पटली यात्रियों से भरी बस

Gujarat Accident News: गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार को सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यात्रियों से भरी बस पलटी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबाजी मंदिर से दर्शन के बाद बस तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 50 यात्री सवार थे। दांता पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाजी से लौटते समय बस पहाड़ी सड़क पर थी और तभी दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं और सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed