Karnataka Road Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी यात्रियों से भरी बस, तीन महिलाओं की मौत, 10 से अधिक लोग घायल

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के तुमकुर जिले के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर गोवा से बेंगलुरु जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है और 10 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

डिवाइडर से टकराई बस, तीन लोगों की मौत

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के तुमकुर जिले में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर यात्रियों से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जो गोवा से बेंगलुरु जा रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर सुबह करीब साढ़े चार बजे बस अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed