Haldwani News: हल्द्वानी में कार दुर्घटना में तीन की मौत, होली की खुशियां मातम में बदली

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं।

car durghanta

हल्द्वानी में कार हादसा।

तस्वीर साभार : भाषा

Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार सुबह होली की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

कई राहगीर भी चपेट में आए

हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर देवाशीष होटल के पास एक दिल्ली नंबर तेज रफ्तार कार कूड़ेदान से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में तीन की मौत

हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में एक कार सवार भी शामिल बताया जा रहा है। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेज गए शव

पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited