बहराइच में ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौत; चार घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
Bahraich Accident: यूपी के बहराइच में एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायल में तीन बच्चे शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब सवा तीन बजे बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर खुदातभारी के पास हुई।
सड़क हादसे में तीन की मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिजौली निवासी सात लोग कार में सवार होकर बलरामपुर से रुपईडीहा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में नौशाद (25), हामिद (60) और आरिफ (70) की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में चार घायल
इसके अलावा कार में सवार हाशिम (45), अर्श (10), अरशा बानो (पांच) और अरशद (12) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ट्रक चालक की तलाश तेज
एएसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited