बहराइच में ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौत; चार घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

Bahraich Accident: यूपी के बहराइच में एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायल में तीन बच्चे शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब सवा तीन बजे बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर खुदातभारी के पास हुई।

सड़क हादसे में तीन की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिजौली निवासी सात लोग कार में सवार होकर बलरामपुर से रुपईडीहा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में नौशाद (25), हामिद (60) और आरिफ (70) की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में चार घायल

इसके अलावा कार में सवार हाशिम (45), अर्श (10), अरशा बानो (पांच) और अरशद (12) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

End Of Feed