Bahraich News: तेज रफ्तार से आ रही कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन की मौत 2 घायल

Bahraich News: यूपी के बहराइच में लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने सामने खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Car Collides with Tractor Trolly on Lucknow Highway in Bahraich UP

बहराइच में हुए सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल समेत 3 की मौत

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मदन कोठी के पास लखनऊ हाईवे पर आधी रात में तेज रफ्तार में आ रही कार ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से जाकर टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल है। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ ये हादसा।

सड़क हादसे में तीन की मौत

लखनऊ हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष पुलिस की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने हादसे में घायल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि इसमें रिसिया में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी, उसका 2 साल का बेटा, पत्नी और एक अन्य बेटे समेत ड्राइवर याकूब था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल के पुरे परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने हेड कांस्टेबल के 2 साल के बेटे मृत घोषित किया। इसके बाद सभी को इलाज के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया है। यहां केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल और ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा गाड़ी में सवार अन्य दो लोगों यानी सुरेश त्यागी की पत्नी पुष्पा त्यागी और उनका दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।

गांव से घर लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुरेश त्यागी अपने पूरे परिवार के साथ गांव गया हुआ था। ये हादसा गांव से रिसिया लौटते वक्त हुआ। तेज रफ्तार में चल रही कार से ड्राइवर का नियंत्रण अचानक खोने से हादसा हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited