मुरादाबाद में तेज रफ्तार का कहर, नौसिखिया चालक ने छात्राओं को कुचला; 5 घायल
Moradabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नौसिखिया कार चालक ने आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि छात्राएं कई फीट दूर जाकर गिरी और एक छात्रा तो गाड़ी की बोनट में फंस गई। उसे गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि नौसिखिया कार चालक की रफ्तार 100 से ज्यादा थी जिसमें कम से कम 5 छात्राएं घायल हुई हैं।

मुरादाबाद सड़क दुर्घटना
Moradabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नौसिखिया कार चालक ने आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि छात्राएं कई फीट दूर जाकर गिरी और एक छात्रा तो गाड़ी की बोनट में फंस गई। उसे गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि नौसिखिया कार चालक की रफ्तार 100 से ज्यादा थी जिसमें कम से कम 5 छात्राएं घायल हुई हैं।
खून से लथपथ दिखीं छात्राएं
मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार इलाके का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज रफ्तार गाड़ी ने कई छात्राओं को टक्कर मारी जिसकी वजह से छात्राएं उछलकर कुछ दूर जाकर गिरी। इस दौरान सड़क पर खून से लथपथ छात्राओं को देखकर हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घायल छात्राएं शिरडी साई स्कूल की बताई जा रही हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें: सहरसा के पेट्रोल पंप में लूटपाट, हथियार की नोंक पर 4 बदमाशों ने 31 हजार लूटे; CCTV आया सामने
कब हुई हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज रफ्तार बलेनो कार दोपहर लगभग 12 बजे रामगंगा विहार इलाके की हाई स्ट्रीट के पास छात्राओं को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बलेनो में 5 लोग मौजूद थे जिनमें एक आरोपी पुलिस हिरासत में है, जबकि अन्य चार मौके से भाग गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज का मौसम, 12 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश भर में बढ़ रहा पारा, बूंदाबादी से बढ़ेगी उमस, यूपी में हीटवेव की बढ़ी आशंका

पटना पहुंचा शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, जम्मू में दिया था सर्वोच्च बलिदान, नेताओं ने जताया शोक

जयपुर सहित राजस्थान के चार शहरों में हाउसिंग स्कीम, सिर्फ 8 लाख में सपनों के घर का मौका; जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का केस रद्द होगा या नहीं? लखनऊ हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

डेटिंग ऐप के जरिए प्यार के चक्कर में पड़ी शादीशुदा महिला के साथ रेप; आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited