Udaipur: कार चालक ने फिल्मी स्टाइल में घसीटी स्कूटी, सड़क पर दिखा रफ्तार का खौफ; देखें Video

राजस्थान के उदयपुर में कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। स्कूटी कार के आगे वाले टायर के नीचे आने से फंस गई, जब​कि स्कूटी सवार उछल कर साइड में गिर गया। हादसे के बाद कार चालक स्कूटी को घसीटते हुए लंबी दूरी तक ले गया।

कार सवार ने स्कूटी को सड़क पर घसीटा

उदयपुर: जिला कलेक्ट्रेट के सामने शुक्रवार को फिल्म सीन आजमा गया। दरअसल एक कार सवार युवक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद दूर तक घसीटते हुए ले गया और बाद में उसे बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने कुछ दूरी पर कार सवार को हिरासत में ले लिया। जब कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मारी तब स्कूटी सवार युवक गिर गया, लेकिन स्कूटी कार के आगे वाले टायर में फंस गई और उसके बाद कार सवार स्कूटी को बीच बाजार घसीटता रहा। उसका एक वीडियो भी सामने आया है।

स्कूटी सवार उछल कर साइड में गिरा

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। स्कूटी कार के आगे वाले टायर के नीचे आने से फंस गई, जबकि स्कूटी सवार उछल कर साइड में गिर गया। हादसे के बाद कार चालक इतना डर गया कि वह वहां से भागने लगा, लेकिन स्कूटी फंस जाने से कुछ समय के लिए कार आगे नहीं जा सकी, लेकिन बाद में कार चालक ने गति बढ़ाते हुए कार को भगा ले गया।

कार चालक जिला कलेक्ट्रेट से कोर्ट चौराहे होते हुए एमबी हॉस्पिटल के बाहर की ओर उसके बाद चेतक सर्कल पर खड़े पुलिसकर्मियो के सामने कार तेज गति से ले गया। गनीमत यह रही कि कार चालक ने किसी और को चपेट में नहीं लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। एमबी हॉस्पिटल से चेतक सर्कल और वहां से हाथीपोल रोड पर जाते समय कार चालक को चेतक सर्कल पर खड़े पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक फिल्मी स्टाइल में कार को भगा ले गया।

End Of Feed