Bulandshahr News: बुलंदशहर में बड़ा हादसा, नहर में वैन गिरने से तीन की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

Bulandshahr News: बुलंदशहर में बारातियों से भरी एक वैन कपना नहर में गिर गई। इस घटना में 5 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें से तीन की मौत हो गई है। वैन में बैठे तीन अन्य लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Car falls into canal in Bulandshahr

बुलन्दशहर में नहर में गिरी कार

तस्वीर साभार : भाषा

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई है। यहां एक वैन नहर में जा गिरी है। इस घटना के दौरान तीन लोगों के लापता होने बात सामने आई है, जिसके बाद से NDRF की टीम ने लोगों की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है, जब आठ लोगों से भरी तेज रफ्तार से आ रही वैन जहांगीरपुर क्षेत्र के कपना नहर में गिर गयी। गाड़ी से 5 लोगों को निकाल लिया गया है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और लापता हुए तीन लोगों की तलाश की जा रही है।

कपना नहर में गिरी वैन

नहर में वैन के गिरने की ये दुर्घटना बुलंदशहर जिले के जहांगीरपुर थाना इलाके की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बरसात काफी तेज हो रही थी। लोगों से भरी ये वैन बारातियों की थी। पुलिस ने बताया कि ककोड़ थाना इलाके के शेरपुर गांव से एक शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ के पिसावा जा रहे थे। उसी दौरान इनकी वैन नहर में जा गिरी और ये लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस को नहर में वैन के गिरना की सूचना मिली। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि नहर के ठीक बगल में एक मंदिर का प्रांगण है, जिसमे बाढ़ पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के कर्मी रुके हुए थे। लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनते ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से काम करते हुए पांच लोगों को वहां से निकाला जिसमें से दो पूरी तरह सुरक्षित हैं और तीन लोगों की मौत हो गयी है।

मृतकों के परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा

इस हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। जो दो लोग सकुशल बच गए थे वह ठीक हैं और बाकी तीन की तलाश जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited