Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत

कुपवाड़ा में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक अनंतनाग जिले के रहने वाले थे।

सांकेतिक फोटो।

Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार-तीथवाल मार्ग पर शुक्रवार को एक गाड़ी खाई में गिर गई। खाई में गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सिख पुल के पास हुई, जिसमें अनंतनाग जिले के तीन लोगों की मौत हो गई।

तीन लोगों की मौत

मृतकों की पहचान मुश्ताक अहमद खान (41) पुत्र गुलाम नबी खान, फिरोज अहमद पाला (45) पुत्र अब्दुल सलाम पाला और नजीर अहमद माग्रे (55) पुत्र मोहम्मद सुल्तान माग्रे के रूप में हुई है। सभी अनंतनाग के सीर हमदान के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे।

End Of Feed