Uttarakhand Accident: अलकनंदा नदी में बेकाबू होकर गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोग लापता
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से चार लोग लापता है। जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में देवप्रयाग के पास एक कार बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। जिसमें एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी के चार लोगों की तलाश जारी है।
कार में सवार थे पांच लोग
यह हादसा देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच हुआ। जहां श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के करीब कार अनियंत्रित हो गई और अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे के दौरान कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। इस घटना के बाद पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन मौके पर घटनास्थल पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य में टीम ने एक महिला को रेस्क्यू किया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - Nagpur Factory Fire: एल्युमीनियम फैक्टरी में धमाके के बाद लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत
तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग किसी शादी समारोह में जाने के लिए कार से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। कार में सवार चार लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। लेकिन नदी के तेज बहाव और कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण बचाव कार्य में समस्या हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Agra Encounter: पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर को लगी गोली

आज का मौसम, 14 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भारत में बदलते मौसम का दौर जारी; जल्द देगा मानसून दस्तक, मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली में टला बड़ा हादसा, उत्तम नगर के अस्पताल में लगी भीषण आग; कोई हताहत नहीं

Ghaziabad Crime: जांच में फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, महिला गिरफ्तार

गोरखपुर में Bird Flu का खौफ, मृत बाघिन में संक्रमण की पुष्टि, एक हफ्ते के लिए बंद चिड़ियाघर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited