Meerut News: मुरादनगर से हरिद्वार जा रही कार में लगी भयानक आग, बच्चे सहित चार लोगों जिंदा जलकर मौत
Meerut News: मुरादनगर से हरिद्वार जा रही कार में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के बाद कार में 4 लोगों का शव देखा।
मुरादनगर से हरिद्वार जा रही कार में लगी भयानक आग
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक हादसे की सूचना मिली है। यहां रविवार देर शाम गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई। उस दौरान कार में एक बच्चे सहित 4 लोग सवार थे। चारों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। कार में आग लगी देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना मिलने के बाद जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार काफी बुरी तरह जल चुकी थी और कार में सवार लोग भी। आग इतना भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी कार जल गई और उसमें सवार एक शख्स भी नहीं बच पाया।
ऐसा बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कार में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे। कार में सवार लोगों की बॉडी काफी बुरी तरह से जली हुई है, जिस वजह से चारों लाशों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
धूं-धूं कर जली कार
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि कार में आग लगने की ये घटना लगभग 9.30 बजे के आसपास की है। उन्होंने बताया कि सेंट्रो कार में CNG लगी थी। सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने पर देखा गया, तो कार में सवार चार लोगों के कंकाल पड़े हुए थे। सेंट्रो कार का नंबर DL4C AP4792 बताया जा रहा है। गाड़ी दिल्ली के सोहन पाल पुत्र ओमप्रकाश गांव प्रहलादपुर बांगर के नाम नंबर पर है। लाशों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार में 3 बड़े लोग और 1 बच्चा था। महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार में सवार लोगों की पहचान करने में जुटी है। फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट से कार में आग लगी होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेमू-विशेष ट्रेनें डायरेक्ट पहुंचाएंगी महाकुंभ, 8 जोड़ी नई गाड़ियों का हुआ इंतजाम; MP के इन शहरों से करें यात्रा
रांची में बड़ा हादसा, तिरू वॉटर फॉल में तीन युवक डूबे, नई कार खरीदकर पहुंचे थे पिकनिक मनाने
दो नए राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाला Expressway इसी साल होगा शुरू; 8 घंटे का समय भी बचेगा
Noida: बालक इंटर कॉलेज से लापता हुए 4 छात्र, यहां से बरामद हुआ एक, 3 का अता पता नहीं
Delhi Assembly Election: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की महिलाओं को कम से कम 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited