जब कार ने मारी टक्कर तो फुटबाल की तरह हवा में उछल पड़ी बच्ची, आगे जो हुआ वो हैरान कर देगा

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक कार सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची 10 फीट उछल कर दूर जा गिरी। इससे जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

औबेदुल्लागंजकार एक्सीडेंट वीडियो

रायसेन : औबेदुल्लागंज कस्बे में एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची करीब 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने फिर से गाड़ी को रिवर्स लिया, जिससे बच्ची के ऊपर दोबारा से गाड़ी का चढ़ गई। अस्पताल ले जाने की जगह चालक मौके भाग निकला। इस हादसे से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

पूरी घटना औबेदुल्लागंज अर्जुन नगर ब्रिज की सर्विस रोड़ की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि ओवरब्रिज के पुल के नीचे से अचानक एक बच्ची सड़क पार करने के लिए भागती है। इसी दौरान एक कार आती दिख रही है। जैसे ही बच्ची बीच सड़क पर पहुंचती है, उसे कार ने उड़ा देती है। हालांकि, गलती इसमें बच्ची की दिख रही है जो बिना देखे सड़क क्रॉस कर रही है। हादसे के बाद परिजन तत्काल बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गए। गनीमत रही कि इतनी जोरदार टक्कर के बाद भी बच्ची को ज्यादा चोटे नहीं आईं, जिससे उसकी जान सलामत बच गई। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

End Of Feed