Ahmedabad News: अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर कार ने ट्रेलर में मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत

अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई।

अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर हादसा।

Ahmedabad News: अहमदाबाद-वडोदरा हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नडियाद के पास ट्रेलर के पीछे कार जा घुसी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग वडोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है।

सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत

नाडियाड देहात थाने के निरीक्षक किरीट चौधरी ने बताया कि कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी कि तभी एक्सप्रेस वे पर वाहन ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया। उन्होंने बताया कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ हादसा?

नाडियाड से विधायक पंकज देसाई ने कहा कि ऐसी संभावना हो सकती है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रक को एक्सप्रेसवे की बाईं ओर रोका गया हो और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला, जिसकी वजह से हादसा हो गया।

End Of Feed