Haridwar: सूखी नदी में अचानक आई बाढ़, तिनके की तरह तैरने लगी कारें; देखें VIDEO

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में सूखी नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद कई कारें पानी में तैरने लगी। मानसून के प्रवेश के बाद हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया और पार्किंग में खड़ी कारें गंगा में तैरने लगी।

गंगा में तैरती कारें।

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया। साथ ही गंगा में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया, जिस वजह से कई गाड़ियां पानी में बहने लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पानी में कई गाड़ियां बहती हुई दिख रही है। बता दें कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद लगातार बारिश हो रही है।

हरिद्वार के कई इलाकों में जलभराव

बता दें कि हरिद्वार के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया, साथ ही बाहर खड़ी कारें गंगा में बह गईं। हरिद्वार पुलिस ने बताया कि हरिद्वार में तेज बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया

गंगा में बहती कारों को देखकर यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बारिश से स्थानीय लोगों को नुकसान भी पहुंचा है। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

End Of Feed