Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग

Haridwar News: हरिद्वार में स्कूली छात्रों द्वारा फेयरवेल के बाद सड़क पर कार से स्टंट करना, पटाखे जलाना और हवाई फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 60 से 70 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और वीडियो के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।

Haridwar News: हरिद्वार में कुछ अज्ञात युवकों ने सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया है। युवकों ने कारों में खतरनाक स्टंट तो किए ही, साथ ही साथ पटाखे भी जलाए और हवाई फायरिंग भी की। युवकों की इस हुड़दंगबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें कि इस घटना में शामिल 60 से 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन युवको की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर की जा रही है।

अज्ञात युवकों ने मचाया हुड़दंग

मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले युवक स्कूल के छात्र हैं। यह सभी रानीपुर के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों का सिडकुल स्थित एक फाइव स्टार होटल में फेयरवेल था। अपने फेयरवेल के बाद यह सभी छात्र भेल स्टेडियम के पास मिले और अपनी कारों का काफिला लेकर सड़कों पर स्टंट करने लगे और हवा में फायरिंग भी की गई। इस दौरान इन छात्रों ने सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया। पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

सख्त एक्शन लेने के पुलिस को निर्देश

घटना की वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रानीपुर पुलिस को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद एसआई देवेंद्र पाल द्वारा 60-70 हुड़दंगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। मुकदमे के अनुसार, छात्रों पर आरोप है कि इन लोगों ने खुलेआम फायरिंग करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया गया। कारों के काफिला लेकर हुड़दंग मचाने से आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ है। इस मामले पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बिल्कुल नगवारा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में सभी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited