Sultanpur News: अधिकारी पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज, BEO की डांट के बाद टीचर ने जहर खाकर दी थी जान

सुल्तानपुर में एक शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से क्षुब्ध होकर सुसाइड कर ली थी। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने के लिए केस दर्ज किया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी पर केस दर्ज (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक प्रधानाध्यापक के खुदकुशी करने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के 54 घंटे बाद गुरुवार को प्रधानाध्यापक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के पूरे चित्ता जूनियर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी गत शनिवार को अपने बेटे की तबीयत खराब होने पर छुट्टी लेकर घर आए थे। इसके बाद कुड़वार के खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव स्कूल पहुंचे थे और द्विवेदी को ड्यूटी पर न पाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी।

शिक्षक ने जहर खाकर दी जान

सूत्रों ने बताया कि इस बात से आहत होकर शिक्षक ने जहर खा लिया था। मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे उनकी लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मौके पर एक 'सुसाइड नोट' भी मिला है। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक ने परिजन से आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही थी। आज सुबह जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा केवटली गांव पहुंचे और मृतक शिक्षक के परिजनों से बातचीत की।

End Of Feed