Thane News: बिजनेसमैन से जबरन वसूली की कोशिश, 4 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

Thane News: ठाणे जिले में कुछ बदमाशों ने बिजनेसमैन के साथ जबरन वसूली करने की कोशिश करते हुए उससे हर महीने 50 हजार की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ठाणे पुलिस

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बिजनेसमैन के साथ जबरन वसूली का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि बिजनेसमैन को धमकी देने और उससे जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में एक स्थानीय बदमाश और उसके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

कारोबारी से जबरन वसूली की कोशिश

कलवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश ने 25 वर्षिय कारोबारी से ठाणे के कलवा इलाके में उसके कार्यस्थल पर संपर्क किया। बदमाशों ने उसे कारोबार सुचारू रूप से चलाने के लिए हर महीने 50,000 रुपये की मांग की। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कारोबारी को डराने के लिए आरोपी ने कहा कि वह हाल ही में एक आपराधिक मामले में जेल से रिहा हुआ है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 27 जून को आरोपी और उसके साथियों ने कलवा में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के पास पीड़ित से अपनी मांग दोहराते हुए उसे धमकी दी। आरोपियों ने उससे कहा कि अगर वह उनकी मांग पूरी नहीं करेगा तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। धमकियों से परेशान पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed