झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पत्थर कारोबारियों में मचा हड़कंप
झारखंड के साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में छापेमारी शुरू की है। सीबीआई की टीम मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के दामिन भिट्ठा पहाड़ स्थित एक पत्थर खदान में पहुंची और वहां मौजूद पत्थर खदान का विस्तृत निरीक्षण और मापन कार्य शुरू किया-
फाइल फोटो
Jharkhand News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम झारखंड के साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले की जांच के लिए सक्रिय हो गई है। अवैध पत्थर खनन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई टीम साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के दामिन भिट्ठा पहाड़ स्थित पत्थर खदान में पहुंची और जांच शुरू की। यहां पर टीम पत्थर खदान की माप भी कर रही है। केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई से जिले के पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
61 लाख रुपये कैश और 1 किलो सोना बरामद
रिपोर्ट के अनुसार, 5 नवंबर को भी अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम ने साहिबगंज जिले के 12 से अधिक पत्थर कारोबारियों के आवासों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कुल 61 लाख रुपये नकदी के अलावा 1 किलो सोना, 1.25 किलो चांदी (सोना-चांदी) के जेवरात जब्त किए थे। इसके अलावा 61 कारतूस भी बरामद किए गए थे।
2023 को मामले को लेकर एफआईआर दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 20 नवंबर 2023 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अदालत ने शिकायतकर्ता विजय हांसदा की गवाही से मुकरने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन कर राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया था।
कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले में हुए अवैध पत्थर खनन मामले को लेकर दो साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जिले के कई पत्थर कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने करोड़ों रुपये बरामद किए थे और इस मामले में कई कारोबारियों को जेल भेजा था।
(इनपुटः IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited