Ghaziabad: शनि मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूप में मिला कैमरा, महंत के खिलाफ FIR दर्ज
गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित गंगानहर के शनि मंदिर घाट परिसर में बने महिला चेंजिंग रूप में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। महिला का आरोप है कि ये कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट है।
मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूप में मिला कैमरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में एक मंदिर परिसर में स्थित महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी होने की बात सामने आई है। चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगे होने की सूचना मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि मुरादनगर के गंगानगर में स्थित शनि मंदिर घाट के परिसर में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बना है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यहां की निवासी महिला ने इसकी सूचना पुलिस में देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, महिला चेंजिंग रूम में लगा कैमरा महंत के मोबाइल फोन से कनेक्ट है। इस घटना के बाद से महंत फरार है और उसका फोन भी बंद हो गया है।
महिला चेंजिंग रूम में लगा था कैमरा
पुलिस ने बताया कि 21 मई को दोपहर 3 बजे एक महिला गंगानहर में नहाने के बाद चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई। उसी दौरान उसकी नजर वहां लगे कैमरे पर पड़ी। महिला ने तुरंत ये सूचना महंत मुकेश गोस्वामी को दी। महिला ने महंत पर आरोप लगाते हुए बताया कि कैमरे की बात सुनने के बाद महंत ने उसके साथ अभद्रता की। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354 (ग), 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें - Delhi: तीन साल की बच्ची के अपहरण और रेप के बाद हत्या, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
महंत फरार
महिला की शिकायत के बाद से ही महंत फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। बता दें कि पुलिस में शिकायत से पहले महंत ने इस मामले पर मंदिर की ओर से सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी चेंजिंग रूम में कोई कैमरा नहीं लगा है। पोल पर लगे कैमरे को बंदरों ने घुमा दिया है, जिसके कारण एक कैमरा चेंजिंग रूम की तरफ है, लेकिन महिला द्वारा पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के बाद से महंत फरार है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।
महंत का आपराधिक रिकॉर्ड
चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगे होने के मामले पर पुलिस ने महंत का बैकग्राउंड चेक किया, जिसमें करीब एक दशक पहले महंत और उनकी पत्नी के मेरठ की जेल में रहने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने महंत को पकड़ने के लिए उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited