Ghaziabad: शनि मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूप में मिला कैमरा, महंत के खिलाफ FIR दर्ज

गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित गंगानहर के शनि मंदिर घाट परिसर में बने महिला चेंजिंग रूप में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। महिला का आरोप है कि ये कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट है।

मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूप में मिला कैमरा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में एक मंदिर परिसर में स्थित महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी होने की बात सामने आई है। चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगे होने की सूचना मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि मुरादनगर के गंगानगर में स्थित शनि मंदिर घाट के परिसर में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बना है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यहां की निवासी महिला ने इसकी सूचना पुलिस में देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, महिला चेंजिंग रूम में लगा कैमरा महंत के मोबाइल फोन से कनेक्ट है। इस घटना के बाद से महंत फरार है और उसका फोन भी बंद हो गया है।

महिला चेंजिंग रूम में लगा था कैमरा

पुलिस ने बताया कि 21 मई को दोपहर 3 बजे एक महिला गंगानहर में नहाने के बाद चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई। उसी दौरान उसकी नजर वहां लगे कैमरे पर पड़ी। महिला ने तुरंत ये सूचना महंत मुकेश गोस्वामी को दी। महिला ने महंत पर आरोप लगाते हुए बताया कि कैमरे की बात सुनने के बाद महंत ने उसके साथ अभद्रता की। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354 (ग), 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

महंत फरार

महिला की शिकायत के बाद से ही महंत फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। बता दें कि पुलिस में शिकायत से पहले महंत ने इस मामले पर मंदिर की ओर से सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी चेंजिंग रूम में कोई कैमरा नहीं लगा है। पोल पर लगे कैमरे को बंदरों ने घुमा दिया है, जिसके कारण एक कैमरा चेंजिंग रूम की तरफ है, लेकिन महिला द्वारा पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के बाद से महंत फरार है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

End Of Feed