चंडीगढ़ में पुलिस पर गोलीबारी, कांस्टेबल ने भाग कर बचाई जान, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
Firing on Police: चंडीगढ़ सेक्टर 38 में एक कार चालक ने अपने साथी को पुलिस से बचाने के लिए कांस्टेबल पर फायरिंग शुरू कर दी। कांस्टेबल ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान दोनों आरोपी मौका देख वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है।
Firing on Police: चंडीगढ़ में गुरुवार रात पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की खबर सामने आई है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में पुलिस पर आरोपी को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए एक टीम का गठन किया है। रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और तलाश की जा रही है।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना चंडीगढ़ सेक्टर 38 की घटना है। यहां 26 जनवरी के मद्देनजर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर थाना 39 के नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार को आते हुए देखा गया। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात बीट कांस्टेबल प्रदीप और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप तैनात थे। कांस्टेबल प्रदीप को तेज रफ्तार कार पर शक हुआ तो उसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और वह तेज रफ्तार में वहां से आगे बढ़ गया। कुछ ही दूरी पर कार के चालक ने एक व्यक्ति को कार से उतारा, जिसे कांस्टेबल प्रदीप ने दबोच लिया।
कार चालक ने चलाई पुलिस पर गोलियां
साथी के पकड़े जाने पर उसे बचाने के लिए कार चालक वापस आया और कांस्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश करने लगा। मौके पर सीनियर कांस्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और दोनों ने आरोपी चालक को पकड़ा। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी चालक ने कार से पिस्टल निकाली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस पर 4 गोलियां चलाई। गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी घायल नहीं हुए, लेकिन मौका देख दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 24 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में ठंड जारी, यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक कोहरे का अलर्ट; जानें बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना, दो कारों से ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, सात घायल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दी लेगी यू-टर्न, फिर से शुरू होगी हांड कंपा देने वाली ठंड, इन जिलों में जारी कोहरे का अलर्ट
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, हवा में ठंडक का अहसास, एक बार फिर गिरेगा तापमान
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited