Chamoli Avalanche: चमोली एवलांच में रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम धामी की नजर, अब तक 49 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए एवलांच में 55 मजदूरों के दबे होने की खबर मिलने के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास से रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा कर रहे हैं।

चमोली एवलांच में रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम धामी की नजर
Chamoli Avalanche: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच चमोली जिले के बदरीनाथ के सीमांत माणा गांव के पास शुक्रवार को तड़के हिमस्खलन यानी एवलांच होने से मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आई, जिसके बाद तुरंत राहत बचाव अभियान की शुरुआत की गई। शुक्रवार, 28 फरवरी को हुई इस घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा बचाव कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है। बता दें की भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेस्कूय ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए उत्तराखंड के सीएमचमोली एवलांच में ग्लेशियर के मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास से चमोली के माणा में चल रहे बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। वह, माणा में मौजूद अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। सीएम द्वारा रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना द्वारा आपसी सहयोग से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। सीएम द्वारा जारी शेयर मीडिया पोस्ट के अनुसार, वह स्थिति का जायजा लेने के लिए चमोली जा रहे हैं। इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि मौसम खुलने के साथ राहत बचाव कार्य में भी तेजी आई है। सभी श्रमिकों को सकुशल निकाले का प्रयास किया जा रहा है।
49 लोगों को रेस्क्यू किया
चमोली के माणा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में चमोली पुलिस द्वारा मलबे में फंसे 55 मजदूरों की लिस्ट जारी की गई थी। राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार, इस लिस्ट में शामिल 49 लोगों को कल से अभी तक में सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। शेष 6 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह सभी मजदूर सड़क सीमा संगठन के बताएं जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, एवलांच में फंसे मजदूर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब से हैं। जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन में जितने भी लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर भेजने के लिए सीएम ने एयरलिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हेलिकॉप्टर
विनोद कुमार सुमन (सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड) के अनुसार, बचाव कार्य जारी है। 4 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। साथ ही एमआई-17 हेलिकॉप्टर भी तैयार रखा गया है। जानकारी के अनुसार, पुराना हेलीपैड के बर्फ से ढके होने के कारण एक नया हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही जोशीमठ में मेडिकल टीम भी अलर्ट पर है। सभी आवश्यक दवाइयों और संभावित बीमारियों के अनुसार व्यवस्था की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Noida: आंधी-बारिश बनी जान की आफत, कई जगहों पर गिरे पेड़ और खंभे, बाल-बाल बचे लोग

Jaipur: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मोहन भागवत- जरूरत पड़ने पर सबक सिखाता है भारत

दिल्ली पुलिस ने लौटाए इतने फोन, चोरी मोबाइलों की ट्रैकिंग के लिए लिया IMEI सहारा; अभी ऑपरेशन जारी

कल का मौसम 18 May 2025 : झमाझम बारिश के साथ आएगा आंधी-तूफान, वज्रपात-ओलावृष्टि से रहें सावधान! IMD का ऑरेंज अलर्ट

भारत से गद्दारी! पेश की 'PAK' की पॉजिटिव पिक्चर; दुश्मन को दे रही थी खुफिया जानकारी; जासूसी करने पर फेमस YouTuber गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited