Chamoli Road Accident: चमोली में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दुर्घटना में 3 की मौत

Chamoli Accident News: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

चमोली सड़क हादसा

Chamoli Accident News: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़े सड़क हादसे की सूचना मिली है। यहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार के अचानक अनियंत्रित होने के कारण सड़क दुर्घटना हुई है। इस दर्दनाक हादसा में कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतक चमोली के ही बताए जा रहे हैं। हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शवों को नजदीकी अस्पताल भेज दिया है।

गहरी खाई में गिरी कार

पुलिस ने बताया कि ये हादसा चमोली नंदानगर (घाट) ब्लाक के ग्राम मनखी के पास हुआ था। यहां एक मारुति कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे और तीनों की ही मौत हो गई है। पुलिस को हादसे की जानकारी देर रात 1.30 बजे मिली। आसपास के गांव के लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी थी। दुर्घटना की जानकारी प्राप्त करते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला। तीनों मृतकों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल नंदानगर (घाट) पहुंचाया। मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद रतूड़ी (42 साल), राकेश सती (51) और ललिता प्रसाद (57) के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
End Of Feed