चंदौली सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
Chandauli Loksabha Election 2024: सातवें चरण में यूपी की चंदौली सीट सहित 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। आइए आज आपको चंदौली लोकसभा सीट पर मतदान की तिथि, मतगणना की तिथि और प्रमुख उम्मीदवारों से संबंधित आवश्यक जानकारी दें-
चंदौली लोकसभा चुनाव 2024
Chandauli Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण के चुनाव होने हैं। सभी सात चरणों में यूपी में लोकसभा चुनाव हुए हैं। यूपी की 13 सीटों पर होने वाले मतदान में चंदौली लोकसभा सीट भी शामिल है। चंदौली वाराणसी के साथ सटा हुआ जिला है। वाराणसी से सटे होने के कारण इस जिले का महत्व और बढ़ जाता है। चंदौली संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती है। इसमें मुगलसराय, अजगरा, शिवपुर, सकलडीहा और सैयदराजा विधान सभा सीट शामिल है। पिछले दो लोकसभा चुनाव से चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ महेंद्र नाथ पांडे जीत हासिल करके सांसद बन रहे हैं। इस बार वह तीसरी बार सांसद बनने की रेस में शामिल हुए हैं। चंदौली लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 1957, 1962, 1971, 1984 में कुल चार बार जीत मिली है। वहीं भाजपा को सबसे अधिक बार यानी कुल 5 बार 1991, 1996, 1998, 2014 और 2019 जीत मिली थी। अब देखना ये है कि इस बार चंदौली लोकसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार की किस्मत का सिक्का चलता है।
चंदौली लोकसभी सीट
यूपी की चंदौली लोकसभा सीट पर कुल निर्वाचकों की संख्या 17,56,873 है। लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 10,84,961 मतदाताओं ने वोट किए थे, जिसमें महिलाओं की संख्या 4,90253 और पुरुषों की कुल संख्या 5,89.802 थी। निर्वाचकों की कुल संख्या के अनुसार, यहां शहरी आबादी 15 प्रतिशत और ग्रामीण आबादी 85 प्रतिशत है। इसमें 90 से 95 प्रतिशत लोग हिंदू है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 5 से 10 प्रतिशत की है।
चंदौली लोकसभा क्षेत्र मतदान की तारीख
लोकसभा चुनाव 2024 में छह चरणों के चुनाव के बाद अब, सातवें चरण के मतदान की तैयारी की जा रही है। सातवें चरण के चुनाव 1 जून 2024 को होने वाले है। इस दौरान यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर भी सातवें चरण के मतदान होने हैं। यूपी की 13 लोकसभा सीटों में चंदौली लोकसभा सीट भी शामिल है। 1 जून को चंदौली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
ये भी पढ़ें - बलिया सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
चंदौली लोकसभा क्षेत्र मतगणना की तारीख
यूपी की 13 सीटों सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सातवें चरण के चुनाव आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। सातवें यानी अतिंम चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी 543 लोकसभा सीटों पर मतगणना करने का बाद 4 जून को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। अब देखना ये है कि इन लोकसभा क्षेत्रों पर किस पार्टी के उम्मीदवार की किस्मत चमकती है।
चंदौली लोकसभा सीट उम्मीदवारों 2024
भारतीय जनता पार्टी - भाजपा (BJP) - डॉ महेंद्र नाथ पांडे
बहुजन समाज पार्टी - BSP- सत्येंद्र कुमार मौर्य
समाजवादी पार्टी - सपा (SP) - बीरेंद्र सिंह
लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. महेंद्र नाथ पांडे सांसद बने। दो बार चंदौली लोकसभा सीट पर सांसद रहे डॉ. महेंद्र नाथ पांडे तीसरी बार सांसद बनने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में देखना ये है कि क्या इस बार भी चंदौली सीट पर बीजेपी हैट्रिक बनाती है या फिर कोई अन्य पार्टी अपनी जीत का सिक्का जमाती है।
ये भी पढ़ें - पटना साहिब सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
चंदौली लोकसभा 2019 रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने एक बार फिर डॉ महेंद्र नाथ पांडे को चुनावी मैदान में उतरे। चंदौली लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर में बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल की। बीजेपी के डॉ महेंद्र नाथ पांडे को 5,10,733 वोट मिले थे। वहीं सपा के संजय सिंह चौहान को 4,96,774 वोट मिले थे।
चंदौली लोकसभा 2014 रिजल्ट
लोकसभा चुनाव 2014 में चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार आर्य, जेडीयू के डॉ. हरिद्वार सिंह यादव, आम आदमी पार्टी के इरशाद, टीएमसी के राजा जयसवाल, कांग्रेस के तरुण पटेल और समाजवादी पार्टी के रामकिशुन चुनावी मैदान में थे। इस दौरान बीजेपी के डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने 4,14,135 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। इस दौरान बीएसपी ने 2,57,379 वोट, जेडीयू को 8,756 वोट, आप को 15,598 वोट, टीएमसी को 6,170, सपा को 2,04,145 और कांग्रेस को 27,194 वोट मिले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 21 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 22 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 20 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को मिली बढ़त
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 25 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 6700 से ज्यादा वोटों से आगे
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited