Chandauli News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया चन्दौली, मुठभेड़ में 8 बदमाशों को लगी गोली, दिन में रैकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने बाबरिया गिरोह के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में आठ बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, यह गैंग नवम्बर माह से ही जनपद में डेरा डाल के अलग अलग क्षेत्र में रैकी कर रहे थे, जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे।

Chandauli News

चन्दौली के दो इलाकों में हुई मुठभेड़ में 8 बदमाशों को लगी गोली

Chandauli News: चंदौली पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है। जहां बाबरिया गिरोह के बदमाशों संग डकैती की योजना बनाने के दौरान चंदौली पुलिस की मुठभेड़ में कुल 8 बदमाश गोली लगने से घायल है। सभी बदमाशों को पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। दरअसल सकलडीहा इंस्पेक्टर को इनपुट मिला कि बावरिया गिरोह के सदस्य बनजारे की तरह किसी बगीचे व बाजार से दूर निर्जन स्थान पर शाम से ही अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहते है। देर रात्रि के बाद घटना को अंजाम देते है। बुधवार को यह सभी भोजापुर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर देशी शराब की दुकान के पास बगीचे में रुके पड़े थे।

बदमाशों ने असलहे से की हवाई फायरिंग

इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सकलडीहा राजीव प्रताप सिंह को जब हुई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार को दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी के धड़ पकड़ के लिए सदर व सैयदराजा पुलिस को मदद के लिए लगा दिए। जब यह टीम बगीचे के पास पहुंचकर सड़क से बगीचे के लिए अलग अलग दिशा से पहुंचने के उतर रही थी। इस बात का अंदाजा इन सभी को लगा। इसके बाद यह सब भागने लगे। दर्जनों की संख्या में टार्च व असलहे के साथ पुलिस की टीम देखकर उसमें से कुछ ने असलहे से हवाई फायरिंग भी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग किया। जिसमें अलग अलग स्थान पर कुल चार सदस्य पुलिस की गोली से घायल होकर गिर पड़े, जबकि कुछ रेलवे ट्रैक पकड़ भागने में सफल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें बाबू सिंह काकू, बिजेंद्र, महेंद्र, लालू सभी थाना मिलकिया शाहजहांपुर के रहने वाले है।

वहीं सकलडीहा इलाके में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस टीम फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई। मुगलसराय-अलीनगर पुलिस की काम्बिंग के दौरान कैली रिंग रोड पर एक बार फिर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस से बचने व भागने की फिराक में फायर झोंक दिया। गोली अलीनगर इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी, जिसके जवाब में पुलिस टीम की फायरिंग में 4 बदमाश घायल हो गए, जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध सिंह जानकारी ली। घायलों में पर्वत गोसाई, बाबू गोसाई, मोहनपाल, महिपाल सभी शाहजहां निवासी है। बता दें कि 10 जनवरी को अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा जीटी रोड पर एक आवासीय दुकान में दर्जनों की संख्या में घुसे लुटेरों ने दुकानदार के जग जाने पर इन सभी ने मारपीटकर घायल कर दिया था। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

अलग अलग क्षेत्रों में कर रहे थे रैकी

एसपी अनिल कुमार ने घटना अनावरण के लिए टीम गठित कर दिया था। पुलिस बावरिया गिरोह मानकर जांच कर रह थी। बताया जा रहा है कि यह गैंग नवम्बर माह से ही जनपद में डेरा डाल के अलग अलग क्षेत्र में रैकी कर रहे थे। बदमाशों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सकलडीहा बाजार में बड़े दुकानों की रैकी कर रहे थे। दिन में कागज व कपड़े से बने फूलों को बेचने के बहाने ये सभी बदमाश रैकी करते थे।

एसपी अनिल कुमार ने कहा कि चन्दौली के अलीनगर व सकलडीहा में हुई अलग अलग पुलिस मुठभेड़ में 8 बदमाश गोली लगने से घायल हुए है। ये सभी दिन में रेकी करते थे जबकि रात में घटना को अंजाम देते थे। इनके द्वारा पूर्व में पचाफेडवा में घटना कारित की गई थी। सभी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited