Sambhal News: जानलेवा हमले में घायल हुए थाना प्रभारी, डिप्रेशन से जूझ रहा था आरोपी

संभल के चंदौसी में थाना प्रभारी पर एक युवक ने हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आ गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है।

संभल में पुलिसवाले पर हमला (फोटो साभार - ट्विटर)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को चंदौसी के थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी ने जनसुनवाई के दौरान एसएचओ पर धारदार हथियार से हमला किया। जिससे उन्हें कुछ चोटें आ गईं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। जिसके बाद उनकी स्थिति सामान्य है। वहीं आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी को डिप्रेशन से पीड़ित बताया जा रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

जनसुनवाई के दौरान हमला

संबंधित खबरें

रविवार को जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से चंदौसी के थाना प्रभारी (एसएचओ) पर हमला कर दिया। जिससे उनके चेहरे पर चोट आयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आज चंदौसी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह पंवार जनसुनवाई कर रहे थे, उसी दौरान गुलजारी लाल (28) निवासी ग्राम कैथल ने प्रभारी निरीक्षक पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनका चेहरा जख्मी हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed