Patiala में केक खाकर बर्थडे GIRL की हुई थी मौत, बेकरी शॉप निकली फर्जी; घर वालों ने इस तरकीब से पकड़ा फर्जीवाड़ा

पंजाब के पटियाला में पिछले दिनों 10 वर्षीय बर्थडे गर्ल की केक खाने के बाद मौत हो गई थी। पता चला है कि जिस बेकरी शॉप से जोमैटो कंपनी ने ऑनलाइन केक लाकर दिया था वह फर्जी है।

मानवी मौत मामला

पटियाला: पटियाला में 10 साल की बच्ची मानवी की जान जाने का मामला सामने आया था। आरोप था कि उसके केक खाने की वजह से तबीयत बिगड़ी और ऐसा हो गया। हालांकि, प्रकरण के संबंध में खबर आ रही है कि जिस बेकरी से केक की डिलीवरी की गई थी वो फर्जी निकली। मामले में पहले ‘कान्हा फर्म बेकरी’ का नाम सामने आया था। लेकिन, अब केक ‘न्यू इंडिया’ बेकरी से आना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में 'न्यू इंडिया' बेकरी के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जबकि बेकरी का मालिक अभी फरार है।

केक खाकर बच्ची की हुई थी मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने 10 साल की बच्ची की मौत के मामले में बेकरी मालिक समेत चार लोगों पर FIR फाइल की है। बताते चलें कि 10 साल की बच्ची मानवी का जन्मदिन 24 मार्च को था। बेटी के जन्मदिन के लिए उनकी मां काजल ने ऑनलाइन सर्विस कंपनी जोमैटो के जरिए कान्हा फर्म से केक ऑर्डर किया था। परिवार के लोगों ने मानवी का बर्थडे पर केक काटकर खुशियां मनाई। बताया गया कि केक खाने के थोड़ी देर बाद मानवी की तबीयत खराब हो गई। बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

फूड डिलीवरी कंपनी के जरिए फर्जीवाड़े का खुलासा

बच्ची की मौत के बाद मानवी के घरवालों ने केक डिलीवरी करने वाले कान्हा फर्म के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था। लेकिन, जांच के दौरान फर्म फर्जी निकली। पता चला कि वहां ऐसी कोई दुकान मौजूद नहीं थी। लिहाजा, परिजनों ने खुद कदम उठाए। उन्होंने 30 मार्च को फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के जरिए फिर उसी कान्हा फर्म से एक केक का ऑर्डर देकर मंगवाया। जब डिलीवरी एजेंट केक लेकर घर पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया।

End Of Feed