Chandigarh: हरियाणा में अब होगा मिनी बसों का होगा संचालन, मिली 128 बसें, होली के बाद इन रूट पर संचालन

Chandigarh: हरियाणा रोडवेज अपने बेड़े में 128 मिनी बसें शामिल करने जा रहा है। ये बसें इंदौर से हरियाणा आ रही हैं और सोमवार को यहां पहुंच जाएंगी। इन बसों को होली के बाद 15 मार्च से विभिन्‍न रूटों पर उतारा जाएगा। ये सभी बसें भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, कैथल आदि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी।

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होगी 128 मिनी बस

मुख्य बातें
  • सोमवार को हरियाणा पहुंचेंगी 128 मिनी बसें
  • बसें चलेंगी हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, कैथल में
  • ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी ये मिनी बसें

Chandigarh: हरियाणा रोडवेज की बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज के बेड़े में 128 मिनी बसें शामिल होने जा रही हैं। ये सभी बसें मध्यप्रदेश के शहर इंदौर से हरियाणा आ रही हैं। इन बसों को होली के बाद 15 मार्च से रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा। हरियाणा रोडेवेज अधिकारियों के अनुसार इन बसों को भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, कैथल आदि जिले के डिपुओं को सौंपा जाएगा। ये डिपो इन बसों का संचालन ग्रामीण क्षेत्र के उन रूटों पर करेंगे, जहां पर खराब सड़क की वजह से लंबी बसें नहीं जा पाती हैं। इनसे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि इससे पूर्व हरियाणा रोडवेज ने वर्ष 2020 में 150 मिनी बसें खरीदी थी, ये सभी बसें पिंक कलर की थी, लेकिन अब जो बस आ रही हैं उनका कलर हरियाणा रोडवेज की बड़ी बसों की तरह सफेद और नीला ही है। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी बसें इंदौरान से रवाना हो चुकी हैं और सोमवार तक हरियाणा पहुंच जाएंगी। जिसके बाद इन सभी बसों का पासिंग किया जाएगा। जिसमें कुछ दिन का समय नग सकता है। होली के बाद ये सभी बसें सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार होंगी। बता दें कि अप्रैल माह से हरियाणा रोडवेज के बेड़े में एसी और इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होने लगेंगी।

संबंधित खबरें

स्‍कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों का सहारा बनेंगी ये बसेंरोडवेज अधिकारियों के अनुसार, ये सभी बसें ग्रामीण क्षेत्र से शहर के स्‍कूल-कॉलेज आने वाली लड़कियों का बड़ा सहारा बनेंगी। इन सभी बसों को ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे रूट पर चलाया जाएगा, जहां पर अभी बस सेवा नहीं है। इनके परिचालन का टाइम टेबल भी स्‍कूल और कॉलेज के टाइम के अनुसार तैयार किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है, इसके पहले ही इन बसों की सेवा शुरू कर दिया जाएगा। इनके रूट और टाइम का निर्धारण जिला स्‍तर पर डिपो द्वारा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इन 128 बसों में से सभी छह जिलों को 20-20 बसें अलॉट की जाएंगी, बाकि की आठ बसें अभी रिजर्व रखी जाएंगी। इन्‍हें जरूरत के अनुसार दूसरे जिलों को दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed