चंडीगढ़ में 71 करोड़ से ज्यादा खर्च कर 154 किमी की वाटर लाइन बिछेगी, लेकिन ये पानी...

चंडीगढ़ में 154 किमी लंबी टर्शरी वाटर लाइन बिछाने के लिए 71 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर दिया गया है। इस लाइन के बिछ जाने से शहर में गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा पार्कों में भी हरियाली बनाए रखने में आसानी होगी।

चंडीगढ़ में आसान होगी गार्डनिंग

चंड़ीगढ़ एक खूबसूरत शहर है। इस शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाती है यहां की हरियाली। हरियाली के लिए यहां बड़े-बड़े पार्क हैं और पार्कों व सड़क के बीच डिवाइडर पर पेड़ लगाए गए हैं। शहर में रहने वाले लोग भी अपने घरों में हरियाली मेंटेन करते हैं और इस हरियाली को मेंटेन करने में पानी अच्छा खासा खर्च होता है। खासतौर पर गार्डनिंग के लिए चंडीगढ़ नगर निगम शहर में 154 किमी लंबी टर्शरी वाटर लाइन बिछाएगा।

फिलहार आधे शहर में टर्शरी लाइन बिछी हुई है। इसमें कुछ लाइनें पुरानी भी पड़ चुकी हैं, जिसके कारण वह बार-बार टूट जाती हैं और सड़कों पर टर्शरी वाटर बहने लगता है। बार-बार फटने वाली ऐसी पुरानी लाइनों को भी बदलने की योजना नगर निगम ने बनाई है। 71.54 करोड़ रुपये की इस टर्शरी वाटर लाइन बिछाने का टेंडर तिरुपति सीमेंट नोडक्ट को दिया गया है।

तिरुपति सीमेंट नोडक्ट 18 महीने का समय लेकर शहर में टर्शरी वाटर लाइन बिछाएगी। ऐसा होने से शहर में मौजूद सभी 1800 पार्कों, 54 ग्रीन बेल्ट और बड़े गार्डन के साथ ही एक कनाल से बड़ी कोठियों के लॉन तक टर्शरी वाटर पहुचेंगा। इस लाइन के बिछने से हर रोज करीब 25 मिलियन गैलन (MGD) टर्शरी वाटर की सप्लाई होगी। जबकि अभी मौजूदा समय में सिर्फ 7 एमजीडी टर्शरी वाटर ही शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट के लिए आता है।

End Of Feed