Chandigarh: इस रोज गार्डन से है ‘सिटी ब्यूटीफुल’ की पहचान, खिलते हैं 1600 प्रजाति के गुलाब, एशिया का सबसे बड़ा बगीचा

Chandigarh: चंडीगढ़ के रोज गार्डन को एशिया का सबसे बड़ा व सुंदर रोज गार्डन का खिताब हासिल है। करीब 30 एकड़ में बने इस रोज गार्डन में आपको गुलाब के फूलों की 1600 प्रजाति मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य फूलों की करीब 825 प्रजातियां और 32,500 किस्म के पेड़-पौधे भी देखने को मिलेंगे।

चंडीगढ़ में है रोज गार्डेन

मुख्य बातें
  • गार्डन में अन्य फूलों की करीब 825 प्रजातियां और 32,500 किस्म के पेड़-पौधे
  • करीब 30 एकड़ में फैले इस गार्डन को प्रशासन ने वर्ष 1967 में बनवाया था
  • रोज गार्डन में हर साल फरवरी में प्रशासन आयोजित करता है रोज फेस्टिवल




चंडीगढ़: चंडीगढ़ को ‘ब्यूटीफुल सिटी’ कहा जाता है। इसके कई कारण हैं। इस शहर की बनावट और बसावट के साथ यहां मौजूद झील और गार्डन हर किसी को अपनी तरफ खींचती हैं। मगर इन सबमें यहां का रोज गार्डन अपने आप में सबसे अलग है। चंडीगढ़ के रोज गार्डन में आपको गुलाब के फूलों की 1600 प्रजाति मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य फूलों की करीब 825 प्रजातियां और 32,500 किस्म के पेड़-पौधे भी देखने को मिलेंगे। यह रोज गार्डन करीब 30 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है। इस गार्डन को एशिया के सबसे बड़े व सुंदर रोज गार्डन का खिताब हासिल है।रोज गार्डन की स्थापना साल 1967 में चंडीगढ़ के पहले प्रशासक एमएस रंधावा ने की थी। इस गार्डन का पूरा नाम ‘जाकिर हुसैन रोज गार्डन’ है।

संबंधित खबरें

बेहद ही सुंदर इस बाग में देश-विदेश से लोग आना पसंद करते हैं। इस गार्डन में आने-जाने के लिए कई दरवाजे बने हैं। बड़े-बड़े पेड़ों से घिरे इस गार्डन में लोगों के आराम करने के लिए सैकड़ों बेंच लगाए गए हैं। साथ ही शहर के लोगों के सैर व जॉगिंग करने के लिए भी कई रास्ते बनाए गए हैं। शाम होते ही इस गार्डन में संगीत के साथ चलने वाले रंगीन फव्वारे बरबस ही लोगों को अपनी तरफ खींच लेते हैं। इस गार्डन में पक्षियों व बटर फ्लाई की अलग-अलग प्रजातियां भी देखने को मिलेंगी।

संबंधित खबरें

अपने रोज फेस्टिवल के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध

संबंधित खबरें
End Of Feed