पंचकूला में बड़ा हादसा, ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

हरियाणा के पंचकूला में भारी के दौरान ईट भट्टे की दीवार के पास खड़े तीन बच्चों पर दीवार भर भराकर ढह गई, जिससे तीनों की मौत हो गई।

(प्रतिकात्मक फोटो)

पंचकूला: जिले में बुधवार को भारी बारिश से बचने के लिए ईंट-भट्ठे की दीवार के पास खड़े तीन बच्चों की दीवार ढह जाने से मौत हो गई। उसने बताया कि तीन बच्चों में एक लड़की और दो लड़के थे, जिनकी उम्र क्रमश: सात साल, पांच साल और ढाई साल थी। पुलिस के अनुसार, बच्चे ईट-भट्ठे के पास खेल रहे थे कि तभी बारिश शुरू हो गई।

पुलिस के अनुसार बच्चों के माता-पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। रायपुर रानी के थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि बच्चे बारिश से बचने के लिए एक दीवार के पास खड़े थे, लेकिन अचानक वह ढह गई और वे मलबे में दब गए। सिंह ने बताया कि तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि बच्चों के माता-पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं और पिछले 15 वर्षों से पंचकूला जिले में रह रहे हैं।

End Of Feed