Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, जीएमसीएच-32 में होगा हर मर्ज का इलाज, बनेगा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक

Chandigarh News: जीएमसीएच-32 में अब मरीजों के हर मर्ज का इलाज होगा। यहां पर 498 करोड़ रुपये में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनने जा रहा है। इस प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों के लिए 340 बेड की व्यवस्था होगी। इसमें मरीजों को एडवांस हेल्थ केयर सुविधाओं के साथ गंभीर बीमारियों का नई तकनीक से इलाज की सुविधा मिलेगी।

जीएमसीएच-32

मुख्य बातें
  • 498 करोड़ रुपये के बजट में बनेगा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक
  • यहां पर मरीजों के इलाज के लिए होगी 340 बेड की व्यवस्था
  • सुपर स्‍पेशलिटी ब्‍लॉक में होगा कई तरह के गंभीर बीमारियां का इलाज


Chandigarh News: चंडीगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां के जीएमसीएच-32 में अब हर मर्ज के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। चंडीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को बनाने की औपचारिकताएं शुरू कर दी है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के अनुसार जीएमसीएच-32 के इस प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों के लिए 340 बेड की व्यवस्था होगी। इसमें एडवांस हेल्थ केयर सुविधाओं के अलावा गंभीर बीमारियों का नई तकनीक से इलाज, मार्डन मेडिकल इक्वीप्मेंट, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को बनाने पर चंडीगढ़ प्रशासन कुल 498 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. जसबिंदर कौर ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने के लिए अभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इसमें करीब एक से दो माह का समय लग जाता है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस ब्लॉक में कुल 340 बेड की सुविधा होगी। इसमें से 280 बेड जनरल वार्ड के लिए, 45 बेड आइसीयू वार्ड और 15 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए होगा। इस ब्‍लॉक में मधुमेह से पीड़ित गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए 10 डायलिसिस मशीनें के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधा भी उपलब्ध रहेंगे। इस सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में सिर्फ तकनीक विकास और मेडिकल इक्वीप्मेंट पर ही 204 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है।

पीजीआई के बाद जीएमसीएच-32 में आते है सबसे ज्यादा मरीज बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्‍यों से हजारों मरीज बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ आते हैं। इनमें से सबसे ज्‍यादा मरीज पीजीआई चंडीगढ़ और जीएमसीएच-32 में जाते हैं। यह शहर एक मात्र सरकारी अस्पताल भी है। जिसकी वजह से इस पर लाखों शहरवासियों का बोझ भी रहता है। अभी यहां पर कई गंभीर बीमारियों का बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा था। जिसकी वजह से इस सुपर स्‍पेशलिटी ब्‍लॉक का निर्माण किया जा रहा है। इस नए ब्लॉक में पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलाजी, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलाजी, एंडोक्रिनोलाजी, एनेस्थिसिया, गेस्ट्रो एन्ट्रोलाजी, रेडियो डायग्नोसिज, न्यूरोलाजी विभाग और न्यूरो सर्जरी की सुविधा मिलेगी। यह नया ब्‍लॉक कुल सात मंजिला होगा और इसमें वाहन पार्किंग के लिए दो बेसमेंट होंगे।

End Of Feed